जबलपुर. हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव, एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने गोवा में आयोजित एचएमएस की नेशनल वर्किंग कमेटी की बैठक में अपने ओजस्वी भाषण में देश भर के मजदूरों, खासकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं को जोर-शोर से उठाते हुए, इनके हित में कार्य करने का संकल्प लिया.
उल्लेखनीय है कि मडगांव (गोवा) मेेें एचएमएस का तीन दिनी (10, 11 व 12 सितम्बर) नेशनल वर्किंग कमेटी की मीटिंग चल रही है, जिसमें राष्ट्रीय सचिव कामरेड हरभजन सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आज 11 सितम्बर को कामरेड मुकेश गालव ने अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के खिलाफ हाल ही में बनाये गये कुछ कानूनों पर सवाल उठाते हुए कहा, कि इन श्रम कानूनों से मजदूरों, खासकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का शोषण बढ़ेगा. उन्होंने मजदूरों के हित में सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार करने पर जोर दिया.



