जबलपुर. पनागर में रहने वाली एक नाबालिग भतीजी की आबरू उसके फूफा ने तार-तार कर डाली. फूफा ने पहले नाबालिग का अपहरण किया था और उसके बाद एक माह तक कई ठिकानें बदले, आखिर में सिवनी आकर ठहरा था. पुलिस ने लोकेशन मिलते ही छापा मारा और नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि पनागर की रहने वाली एक नाबालिग का अपरहण करने के बाद पुलिस ने परिवार के बताए व्यक्ति की छानबीन की.
पुलिस ने छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी के ठिकानों पर दबिश दी थी लेकिन हर समय आरोपी व्यक्ति पुलिस की चंगुल से निकल जाता रहा. टीआई का कहना है कि अपहरण में परिजनो ने छिंदवाड़ा के रहने वाले प्रापर्टी ब्रोकर अजय गिरी गोस्वामी पर शक जाहिर किया था, जो मौजूदा स्थिति में माढ़ोताल में रहता था. नाबालिग की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस सतत नजर जमाए हुई थी. एक माह से आरोपी अपने ठिकानें बदलता रहा. दो दिन पहले सिवनी में उसका लोकेशन मिला था. पुलिस दल ने समय गवांए बगैर सिवनी में छापा मारा था और आरोपी को गिरफ्तार किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

