जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के थाना माढ़ोताल के मदर टेरेसा नगर निवासी प्रवचनकर्ता अजीत सिंह का रक्त रंजित शव घर में मिलने हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि किसी ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद जब पुलिस की मौजूदगी में घर खुलवाया गया तो अंदर अजीत सिंह का रक्त रंजित शव मिला. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले अजीत सिंह के बेटे द्वारा घर के बाहर ताला लगा कर गायब हो गया था. जिसके बाद बेटे द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना से शहर के सिख समाज मे छाई शोक की लहर है.




