राहुल गांधी पंजाब में बाढ़ पीडि़तों से मिलने कल पहुंचेंगे,अमृतसर और गुरदासपुर का करेंगे दौरा

राहुल गांधी पंजाब में बाढ़ पीडि़तों से मिलने कल पहुंचेंगे,अमृतसर और गुरदासपुर का करेंगे दौरा

प्रेषित समय :14:31:58 PM / Sun, Sep 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. पंजाब में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों का दुख-दर्द बांटने और जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल (सोमवार, 15 सितंबर) को पंजाब पहुंच रहे हैं. उनके इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम माना जा रहा है.

जारी कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी सोमवार सुबह 9:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वह सीधे रामदास क्षेत्र के लिए रवाना होंगे, जहां वे बाढ़ पीडि़त परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे. इसके बाद राहुल गांधी गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में नतमस्तक होंगे और वहां सेवा कर रही संगत से भी बातचीत करेंगे.

अमृतसर के बाद राहुल गांधी का काफिला गुरदासपुर जिले की ओर बढ़ेगा. यहां भी वे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे और स्थानीय लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी लेंगे. दौरे के दौरान वे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे.

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपना दौरा संपन्न कर शाम तक दिल्ली के लिए वापस लौट जाएंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण पंजाब के कई जिलों में हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी और बड़ी संख्या में लोगों को अपने घर छोडऩे पड़े थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-