दमोह. दमोह रेलवे स्टेशन पर देर रात यात्रियों में अफरातफरी मच गई, जब खानाबदोश के दो गुटों में टकराव हो गया. जिसपर दोनों ही गुटों ने एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर पथराव कर दिया. खबर मिलते ही जीआरपी की टीम पहुंच गई और दोनों गुटों के लोगों को स्टेशन से खदेड़ दिया. खानाबदोशों में महिला भी पथराव व मारपीट करते हुए नजर आई है.
बताया गया है कि दमोह रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर खानाबदोश लोग परिवार सहित डेरा जमाए हुए है. जिन्हे पुलिस द्वारा हटाया जाता है लेकिन कुछ दिन बाद फिर आ जाते है. बीती रात खानाबदोश पुरुषों ने शराब पीते हुए आपस में ही गाली गलौज शुरु कर दी. देखते ही देखते हाथापाई होने लगी, जिसे देख महिलाएं व बच्चें भी आ गए. दो गुटों में बंटे खानाबदोशों ने एक दूसरे पर लाठी से हमला कर पथराव शुरु कर दिया. अचानक हुए झगड़े को देख ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई.
करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों के बीच मारपीट व पथराव होता रहा. खानाबदोशों द्वारा किए जा रहे हंगामें की खबर मिलते ही जीआरपी की टीम पहुंच गई और दोनों ही गुटों को खदेड़ दिया. पुलिस ने इन्हे स्टेशन परिसर के अलावा बाहर से भी भगा दिया. गौरतलब है कि वर्तमान में दमोह जीआरपी में कोई प्रभारी नहीं है. पूर्व प्रभारी एएसआई महेश कोरी का एक्सीडेंट में निधन हो चुका है. स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था केवल दो-तीन जीआरपी जवान संभाल रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

