जबलपुर/दमोह। एमपी के दमोह स्थित पथरिया में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 15 वाहन जब्त किए गए है। आरोपियों ने जबलपुर, सागर, डिंडौरी से उक्त वाहन चोरी किए थे। पुलिस अब आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। अधिकतर वाहन आरोपियों ने जबलपुर से चोरी किए है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राकेश विश्वकर्मा निवासी सिविल वार्ड 7 दमोह व सुरेश विश्वकर्मा निवासी बढग़ुवा नोहटा एवं राजकुमार पटेल निवासी वार्ड 15 पथरिया के बारे में खबर मिली कि इनकी गतिविधियां संदिग्ध है। तीनों युवक बिना नम्बर व बदल-बदल कर मोटर साइकलों में घूमते है। यहां तक कि युुवकों द्वारा लोगों से वाहन बेचने के लिए चर्चा की जा रही है। जिसपर पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़कर वाहनों के संबंध में कागजात की पूछताछ की, लेकिन वे वाहन के कागजात पेश नहीं कर पाए। थाना लाकर तीनों से पूछताछ की गई तो उन्होने वाहन चोरी करना स्वीकार लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 15 दो पहिया वाहन बरामद किए। जिन्होने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त वाहन दमोह, जबलपुर, सागर व डिंडौरी से चोरी किए है। इनमें से अधिकतर वाहन जबलपुर से चोरी किए है। आरोपियों के खिलाफ जबलपुर व दमोह में पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज किए गए है। पुलिस अब जबलपुर सहित अन्य जिलों में हुई वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से अभी भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
जबलपुर से चोरी किए गए दो पहिया वाहन दमोह मिले, पुलिस की गिरफ्त में आए तीन शातिर चोर
प्रेषित समय :12:03:19 PM / Sun, Sep 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




