भारत- पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेलना भाजपा की मजबूरी हो सकती हैं, देश का नहीं

भारत- पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेलना भाजपा की मजबूरी हो सकती हैं,  देश का नहीं

प्रेषित समय :23:24:58 PM / Mon, Sep 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

 भारत- पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेलवा कर भाजपा शहादत और सिंदूर का सरेयाम अपमान कर रही है. बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली,  जिला  कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,  राम  प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कुमार गौरव ,मुन्ना मांझी, आदि ने कहा कि भाजपा का यह कथन की भारत  को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच  खेलना अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों  के  तहत जरूरी है तथा मजबूरी है सरासर ढोंग है,  मजबूरी भाजपा की  हो सकती है,  देश की नहीं. 
         इन सभी नेताओं  ने कहा कि 1962 से 1977 के बीच 16 साल तक भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई मैच  नहीं  खेला, 1986 में इंडिया ने ऐशीया कप  का बायकाट किया था,  1990 में ऐशीया कप  का बायकाट ,1993 में तनाव की वज़ह से एशिया  कप कैंसील , 2008 में इंडिया का पाकिस्तान में चैम्पियन ट्रॉफी खेलने  से इंकार जैसे अनेकों उदाहरण है.इन नेताओं ने कहा कि भाजपा का नकली राष्ट्रवाद आज उजागर हो गया है,  जो देश को शर्मशार कर रहा है. आईसीसी के अध्यक्ष जय साह जिनके पिता देश के गृह मंत्री अमित साह, देश के प्रधानमंत्री कह  रहें है कि पहलगाम के कसूरवार के साथ क्रिकेट नहीं खेलने  से खेल  जगत को बहुत नुकशान हो जाता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-