पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को हटाने की मांग की आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को हटाने की मांग की आईसीसी आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप

प्रेषित समय :23:12:12 PM / Mon, Sep 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को तुरंत हटाने की मांग की है. बोर्ड का कहना है कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आईसीसी आचार संहिता और ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ के नियमों का उल्लंघन किया. पीसीबी ने इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पास औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है.

यह विवाद उस समय गहराया जब मैच समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया. पाकिस्तान ने इस आचरण को ‘अखिल-खेल भावना’ के विपरीत बताते हुए पहले ही एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी.

पीसीबी प्रमुख मोशिन नक़वी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि पीसीबी ने मैच रेफरी के खिलाफ आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट और एमसीसी कानूनों के उल्लंघन की शिकायत की है और उनकी तत्काल विदाई की मांग की है.

इससे पहले जारी बयान में पीसीबी ने कहा कि टीम मैनेजर नवेद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के रवैये पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि मैच के बाद हाथ न मिलाना खेल भावना के विपरीत है. विरोध स्वरूप पाकिस्तान ने अपने कप्तान को पोस्ट मैच समारोह में नहीं भेजा.

भारत और पाकिस्तान की टीमें इस मैच में उस समय आमने-सामने हुईं जब मई में कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा सीमा पार आतंक ढांचे पर की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई के बाद दोनों के बीच यह पहला टकराव था.

इस घटनाक्रम ने न केवल दोनों टीमों के संबंधों में तनाव को उजागर किया है बल्कि एशिया कप में प्रतियोगिता की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब आईसीसी और एसीसी इस मामले पर क्या रुख अपनाते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-