बिहार के जहानाबाद में तेजस्वी का ऐलान, नकलची सरकार को उखाड़ फेंकिए और अपनी सरकार बनाइए

बिहार के जहानाबाद में तेजस्वी का ऐलान, नकलची सरकार को उखाड़ फेंकिए और अपनी सरकार बनाइए

प्रेषित समय :20:04:16 PM / Tue, Sep 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/जहानाबाद 

नया बिहार बनाने के संकल्प के साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार से बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत कर दिया है.चार दिन तक चलने वाली यह यात्रा राष्ट्रीय जनता दल के गढ़ रहे जहानाबाद से शुरू हुई है. वहीं 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी. इस यात्रा का मकसद बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित करने, नए अवसर प्रदान करने, स्थायी नौकरी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, चहुमुखी विकास और रोजगार सुनिश्चित करना है. गौरतलब हो कि इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरु किया थे.

जिसमें तेजस्वी यादव उनके साथ में साये की तरह साथ में नजर आते रहे हैं.यह वोटर अधिकार यात्रा पिछले दिनों 17अगस्त से शुरू होकर 1सितम्बर को पटना में सम्पन्न हुई थी. इस बीच आज से शुरू हुई अधिकार यात्रा में बिहार विधानसभा में  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घुसपैठिये वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री इससे ज्यादा और बोल भी क्या सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में उनके गठबंधन की सरकार है और केंद्र में उनकी सरकार है. ऐसे में इस बात का वही जवाब देंगे कि कब और कौन घुसपैठिया देश में घुसा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आपको किसने रोका है घुसपैठियों को बाहर निकालने से? आप प्रधानमंत्री होते हुए कर क्या रहे हैं ? केवल चुनाव में भाषण देने से नहीं होगा. इनका मकसद घुसपैठियों की बात कह कर असल मुद्दों से भटकाना है. बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने जहानाबाद में कहा कि अपना हो या पराया, जो गलती करेगा उसे छोड़ेंगे नहीं.यह सरकार नकलची सरकार है. इस सरकार को उखाड़ फेंकिए मेरी सरकार बनाइए. बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार बनेगी.

इस बीच  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव  बिहार अधिकार यात्रा के दौरान जहानाबाद के गांधी मैदान पहुंचे.इस दौरान उन्होंने हजारों की संख्या में आए लोगों को संबोधित किया.इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा बेरोजगार युवाओं का अधिकार यात्रा है. आने वाले समय में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि आप लोग मिलकर हमारी सरकार बनाएंगे तो हमारी सरकार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार बनेगी.इस सभा में  एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि लोगों की एक ही शिकायत है कि बिहार में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए लड़ रहे हैं और जनता बदलाव चाहती है. जब हमारी सरकार बनेगी, तो हम भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार देंगे.

इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव के असली मुद्दे पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई है, लेकिन एनडीए सरकार हमेशा इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाती है.इस बीच  तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कोई भी अगर गड़बड़ी करेगा तो तेजस्वी यादव उसे छोड़ेंगे नहीं, सजा दिलाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग मेरे स्वभाव को जानते हैं. हम अनुशासन में विश्वास रखने वाले हैं. चाहे कोई भी जाती या धर्म के लोग हो या अपराधी प्रवृत्ति के लोग, उसे सजा दिलाने का काम करेंगे. वर्तमान में बिहार में नकलची सरकार है.हम जो कहते हैं, उसी की यह सरकार नकल करती है.इस सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि  हमारी सरकार आएगी माय बहीन योजना के तहत 2500 रुपया महीना महिलाओं को दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 2020 में इसी गांधी मैदान में हमने युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी तो हमारे चाचा ने कहा था कि कहां से लाएगा पैसा अपने बाप के यहां से पैसा लाकर लोगों को वेतन देगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-