जबलपुर में रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड पर विशाल पेड़ गिरा, कई दोपहिया दबे, लाखों का नुकसान

जबलपुर में रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड पर विशाल पेड़ गिरा, कई दोपहिया दबे, लाखों का नुकसान

प्रेषित समय :19:40:32 PM / Tue, Sep 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर स्थित वाहन स्टैंड पर आज मंगलवार 16 सितम्बर की अपरान्ह 3 बजे के लगभग एक विशाल नीम का पेड़ धड़ाम से गिर गया. जिससे उसके नीचे खड़ी कई गाडिय़ां दब कर क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना से हड़कम्प मच गया. घटना के समय तेज बारिश हो रही थी, इसलिए घटना स्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपरान्ह 3 बजे के लगभग जब तेज बारिश हो रही थी, तभी 6 नंबर प्लेटफार्म के बाहर स्थित वाहन स्टैंड व पीडबलूआई स्टोर्स की चहारदीवारी से लगा एक बड़ा नीम का पेड़ अचानक गिर गया. इस पेड़ के नीचे काफी गाडिय़ां खड़ी थीं. जो पेड़ के नीचे दब कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं. घटना की जानकारी लगते ही तुरंत ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ काटने वाले को बुलाकर स्टेंड का रास्ता साफ कराया जाता रहा. साथ ही पेड़ के नीचे दबी गाडिय़ों को हटाने का काम जारी रहा.
अप-डाउनर्स व अन्य लोग रख कर जाते हैं

वाहन स्टैंड पर अप-डाउन करने वाले यात्री व अन्य लोग भी यहां पर वाहन खड़ा करके जाते हैं. जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, वे किसके हैं. यह उसके मालिकों के सामने आने पर पता चल सकेगा. लोगों का कहना है कि जिस समय पेड़ गिरा, उस समय तेज बारिश हो रही थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. यदि अन्य समय पेड़ गिरता तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-