नई दिल्ली.भारत के मैनेजमेंट संस्थानों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत की है. प्रतिष्ठित क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग्स 2026 में आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कोलकाता दुनिया के शीर्ष 100 बिजनेस स्कूलों की सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
इस सूची में आईआईएम बैंगलोर ने भारत की ओर से सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और वैश्विक स्तर पर 52वां स्थान हासिल किया. वहीं, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कोलकाता भी टॉप-100 में शामिल होकर भारतीय प्रबंधन शिक्षा की गुणवत्ता और वैश्विक मान्यता को और मजबूत करते हैं.
इस साल की रैंकिंग में एक और खास नाम है वोक्सन स्कूल ऑफ बिजनेस. पहली बार शामिल होने वाले इस संस्थान ने एशिया में डाइवर्सिटी (विविधता) के मामले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और वैश्विक स्तर पर संयुक्त 26वें स्थान पर रहा. किसी नए संस्थान के लिए यह उपलब्धि बेहद उल्लेखनीय मानी जा रही है.
क्यूएस की यह रैंकिंग बिजनेस स्कूलों का मूल्यांकन कई मानकों पर करती है—जैसे कि रोजगार क्षमता, पूर्व छात्रों की सफलता, निवेश पर वापसी (ROI), उद्यमिता, फैकल्टी और छात्र विविधता तथा शैक्षणिक नेतृत्व. भारतीय संस्थानों ने इन क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है, हालांकि रोजगार अवसरों और निवेश पर वापसी जैसे मानकों पर अब भी सुधार की ज़रूरत बताई गई है.
रैंकिंग में तीन आईआईएम का टॉप-100 में शामिल होना भारत की बढ़ती वैश्विक शैक्षणिक साख का प्रमाण है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे भारतीय छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा अपने ही देश में प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी डिग्री को और अधिक मान्यता मिलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

