मुंबई. भारत का सबसे बड़ा इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म विंज़ो, जिसके भारत, ब्राज़ील और अमेरिका में 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स हैं, ने विंज़ो टीवी लॉन्च करने की घोषणा की है. इसी के साथ कंपनी ने दुनिया की पहली ग्लोबल शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप की शुरुआत की है.
अब तक 15 भाषाओं में 100+ ईस्पोर्ट्स और सोशल गेम्स उपलब्ध कराने वाला विंज़ो, अब क्रिएटर्स को देगा ग्लोबल मंच, 100% प्रोजेक्ट स्पॉन्सरशिप, प्रोडक्शन डील्स और लंबे समय की कंटेंट पार्टनरशिप्स. इसके अलावा, चयनित प्रतिभाओं को 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स तक पहुँच और विंज़ो के प्रमुख आयोजनों में विशेष दृश्यता मिलेगी.
प्रतियोगिता में प्रस्तुतियों का मूल्यांकन स्टोरीटेलिंग की गुणवत्ता और प्रामाणिकता पर होगा, जबकि विजेताओं का चयन ऑडियंस एंगेजमेंट मेट्रिक्स के आधार पर किया जाएगा.
विंज़ो के सह-संस्थापक पावन नंदा ने कहा, “भारत की सांस्कृतिक पूंजी हमारी सबसे बड़ी ताकत है. विंज़ो पहले गेमिंग और अब स्टोरीटेलिंग के माध्यम से क्रिएटर्स को वैश्विक स्तर पर अवसर प्रदान कर रहा है. हमारा उद्देश्य है कि भारतीय प्रतिभा और कला वैश्विक ड्रामा मंच का नेतृत्व करें.”
2018 से विंज़ो डिजिटल एंटरटेनमेंट में अग्रणी रहा है और अब 24 अगस्त 2025 को विंज़ो टीवी लॉन्च कर कंपनी ने गेमिंग से आगे बढ़कर लोकल लैंग्वेज और मोबाइल-फर्स्ट फॉर्मेट्स में कहानियों तक विस्तार किया है. इस चैम्पियनशिप का लक्ष्य है दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोड्रामा लाइब्रेरी तैयार करना.
रुचि रखने वाले क्रिएटर्स अपनी एंट्रीज www.winzotv.com पर जमा कर सकते हैं. वहीं, प्रोडक्शन हाउस और कंटेंट पार्टनर्स, जो 15 भाषाओं और 250 मिलियन यूज़र्स के नेटवर्क का लाभ उठाना चाहते हैं, वे विंज़ो से [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

