पटना. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गुरुवार को पटना स्थित बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और भाजपा सांसद संजय जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस अवसर पर भाजपा ने बिहार की महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और कांग्रेस-राजद पर जमकर तंज कसा.
महिलाओं के खाते में आएंगे 10,000
सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि कल बिहार के 70 लाख परिवारों की महिलाओं के बैंक खाते में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 रुपये की राशि जमा की जाएगी. इसके अलावा, भविष्य में हर परिवार को 2,00,000 रुपये तक का लाभ भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं के लिए यह कदम उठाया गया है. विपक्ष को इसके बराबर काम करने के लिए 10 साल सोचना पड़ेगा.
कांग्रेस केवल झूठे वादे करती है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोडऩे का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के समय झूठे वादे करती है और विकास के कामों का लाभ लेने के बजाय भ्रम फैलाती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 70-80 साल में अति पिछड़े समाज की ओर कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया, और अब भी उनकी सोच में बदलाव नहीं है.




