जबलपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत, पश्चिम मध्य रेल ने 25 सितंबर, 2025 को स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान किया गया. इस अभियान के दौरान, जबलपुर के माननीय सांसद श्री आशीष दुबे ने पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के साथ मिलकर जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर श्रमदान किया.
इस पहल में मुख्यालय और मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया, और सभी ने मिलकर स्टेशन परिसर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया. यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा का एक हिस्सा है.
इस अभियान में मुख्यालय के अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री मनीष तिवारी, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर श्री एम विजय कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रवीन खोराना, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एस. डी. पाटीदार, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत् इंजीनियर श्री मुकेश, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री राजीव कुमार यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)/आरएसपी श्री प्रभात कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण श्री एम. एस हाशमी, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (श्वठ्ठ॥रू) श्री एस एस पाराशर, सचिव महाप्रबंधक श्री राहुल जयपुरियार एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक जबलपुर सहित मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान करके कार्यक्रम को सफल बनाया.
पश्चिम मध्य रेल में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में, स्वच्छता ही सेवा - 2025 अभियान के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इनमें साफ सफाई, जागरूकता रैली और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. रेल अधिकारी और कर्मचारी इन सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है.
स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत, पश्चिम मध्य रेलवे के सभी मंडल (जबलपुर, भोपाल, और कोटा) और दोनों रेल कारखानों में व्यापक श्रमदान स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान, रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कॉलोनियों और आसपास के क्षेत्रों में श्रमदान कर सफाई की. इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पूरे रेलवे को स्वच्छ बनाए रखना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

