जबलपुर। जबलपुर में रांझी थाने की पुलिस ने आज दोपहर बड़ा पत्थर सब्जी मंडी इलाके में दबिश देकर जुआ खेलते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों का उसी स्थान पर पैदल जुलूस भी निकाला, जहां वे अक्सर ताश की बाजी सजाते थे। आरोपियों के पास से ताश के पत्तेए मोबाइल फोन और 4600 रुपए नगद जब्त किए हैं।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने सीएसपी सतीष साहू को जुआ खेले जाने की जानकारी दी और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाए जबकि जुआ खिलाने वाला संदीप उर्फ लाला चौधरी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि बड़ा पत्थर की सब्जी मंडी दिन में शराबखोरी और जुए का अड्डा बनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
इन पर हुई कार्रवाई-
-प्रमोद गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता निवासी दुर्गा मंदिर के पास बड़ा पत्थर
-महेंद्र नायर पिता गोपाल नायक निवासी रक्षा नगर कॉलोनी बड़ा पत्थर
-धनेश श्रीवास पिता बाबूलाल श्रीवास निवासी मेजर किराना स्टोर के पास
- मुकेश महोबिया पिता राजकुमार महोबिया निवासी नई बस्ती सुभाष नगर, झंडा चौक
-प्रदीप उर्फ गोलू पिता मदन चौधरी निवासी बंगाली कॉलोनीए रांझी
-कुलदीप यादव पिता मुन्ना यादव निवासी जेपी मेमोरियल स्कूल के पासए बड़ा पत्थर
फरार आरोपी-
-संदीप उर्फ लाला चौधरी पिता स्वर्गीय रमेश चौधरी निवासी आमा नाला, बड़ा पत्थर
जबलपुर में रांझी पुलिस ने जुआरियों का निकाला जुलूस,सब्जी मंडी में दी दबिश, ताश पर दांव लगाते 6 को पकड़ा
प्रेषित समय :17:34:25 PM / Wed, Sep 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




