जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पीएचई कालोनी बरगी हिल्स के पास दुर्गा पंडाल में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब दो लोहे के पाइप में आए करंट की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब बच्चे पंडाल के पास ही खेल रहे थे और खेलते खेलते पाइप पकड़ लिया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.
बताया गया है कि बरगी हिल्स तिलवारा रोड के समीप पीएचई कालोनी में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पंडाल लगाया है. जहां पर रात के वक्त लोहे के पाइपों के सहारे विद्युत साज-सज्जा की गई है. आज भी सजावट के लिए लाइट लगाई जा रही थी. इस दौरान लोहे के पाइप में करंट आ गया. वहीं खेल रहे बच्चों में आयुष झारिया उम्र 8 वर्ष व वेद श्रीवास 10 वर्ष ने लोहे का पाइप पकड़ लिया. पाइप पकड़ते ही दोनों को करंट का जोरदार झटका लगा और वे छिटककर दूर जा गिरे. बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन लाइट बंद कराकर बच्चों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां पर डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चों को करंट लगने की खबर मिलते ही उनके परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने बच्चों को देखा तो फूट-फूटकर रोए, जिससे अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई. खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे. इस घटना की खबर शहर में आग की तरह फैल गई थी. घटना को लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कलेक्टर को इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
पीडि़त परिवार को 2.2 लाख रुपए की सहायता-
घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने तुरंत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से बात कर जानकारी दी और पीडि़त परिवारों के लिए रेड क्रॉस से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए.
मंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच दल गठित-
मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घटना की जांच के लिए एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल गठित किया है. इसमें लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एसके शर्मा और पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री दिनेश पाल को सदस्य बनाया गया है. कलेक्टर ने घटना के कारणों तथा सभी संभावित बिंदुओं की जांच कर तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जांच दल को दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

