अनिल मिश्र/ पटना
बिहार प्रदेश के गयाजी में स्थित ऐतिहासिक, गौरवशाली गाँधी मैदान कि दुर्गाती के लिए जिम्मेवार लोगों तथा इसके विकास के नाम पर वर्षों से हो रहे लूट- खसोट, भ्रष्टाचार की जांच की माँग कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने सरकार से की है .बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, विपिन बिहारी सिन्हा, शिव कुमार चौरसिया, धर्मेन्द्र कुमार निराला, मोहम्मद शामिम आलम, मुन्ना मांझी आदि ने कहा की देश का एकमात्र गयाजी का गांधी मैदान जहां बीचो बीच में गांधी मंडप बना है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अस्थि कलश सर्वधर्म संभाव स्तुब स्थापित है.
जिसे आजादी के बाद राज्य के प्रथम राज्यपाल अने सहाब ने 1948 में निव रखे थे, जिसका निर्माण महान शिल्पकार उपेंद्र महारथी के देख- रेख में दो वर्षों में निर्माण होने के बाद 1951में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने गयावासियों को सौंपे थे. इन सभी नेताओं ने कहा कि आज गयाजी गांधी मैदान में दर्जनों सरकारी गैर सरकारी भवनों, गया नगर निगम का कुड़ा रखने का जगह, नालियों के पानी का जमाव , गेट नम्बर सात पर ट्रक, बस, तथा अन्य गाडियों का अड्डा, एक मात्र हरीहर सुब्रमण्यम स्टेडियम की जर्जर स्थिति, के साथ-साथ गया नगर विधायक द्वारा 35 वर्षों से अपना एवं कई विभागों के करोड़ों- करोड़ फंड का नारा-व्यारा, भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है गयाजी गांधी मैदान. इन नेताओं ने कहा कि गांधी मैदान मे फंड खपाने का अड्डा बना है.
तीन- तीन बाहरी बाउंड्री, बच्चों के खेलने का पार्क सभी अतिक्रमण के शिकार है, चारो ओर सड़क पर फुटपाथ दुकानों का अतिक्रमण इसके गौरव को धूल धूसरित कर रहा है. इन सभी नेताओं ने सरकार से विगत 35 वर्षों से गांधी मैदान में लगाये गये विभिन्न फंड में हुए भ्रष्टाचार की जांच, हरीहर सुब्रमण्यम स्टेडियम का नवनिर्माण , सूखे तालाब का जीर्णोद्धार, सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों को दूसरे जगह स्थानांतरित करने, चारो ओर के अतिक्रमण को हटाने, नगर निगम का कुड़ा स्टोर को हटाने आदि कार्यो को अविलंब पूरा कराने हेतु गेट नंबर सात पर प्रदर्शन कर मांग दोहराया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

