चंडीगढ़. सड़क हादसे में घायल हुए पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जावंदा की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर रखा गया. वहीं, सीएम भगवंत मान ने भी अस्पताल पहुंचकर जवंदा का हालचाल जाना.
इस मौके सीएम मान ने डॉक्टरों से भी उनकी हेल्थ की अपडेट ली. उन्होंने कहा कि आज मैं उनके पारिवारिक मेंबरों और डॉक्टरों से मिला हूं. कल से उनकी हालत बेहतर है. वहीं, जवंदा का हाल जानने के लिए कई पंजाबी सिंगर भी अस्पताल पहुंचे हुए है. फोर्टिस अस्पताल की तरफ से सिंगर राजवीर जवंदा का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. इसके मुताबिक राजवीर की हालत अभी भी नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर हैं. उनकी देखभाल फोर्टिस अस्पताल, मोहाली की विशेषज्ञ टीम कर रही है. इसमें न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर के डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी और इलाज कर रहे हैं.
बता दें कि राजवीर जवंदा अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ बाइक से राइड पर जा रहे थे. इस दौरान अचानक पशु सामने आ जाने से उनकी बाइक बेकाबू हो गई, जिसमें वे हादसे का शिकार हुए हैं. सड़क पर सिर लगने से उन्हें गंभीर चोट लगी है. मोहाली लाए जाने से पहले ही उन्हें कार्डियक अटैक भी आया था. राजवीर जावंदा की अचानक हुई यह दुर्घटना उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गई है. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए चिंता व्यक्त की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

