भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड में कंटेनर ने दो बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार दंपती, उनके दो बच्चे और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कंटेनर घटनास्थल से कुछ ही दूर पर खड़ा मिला. दंपती का बड़ा बेटा घर पर ही था, उसे हादसे की जानकारी नहीं है.
हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे फूप इलाके में ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर टेढ़ा की पुलिया के पास हुआ. एक पूरा परिवार खत्म हो गया. भिंड के रहने वाले एक गोताखोर की भी जान चली गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
एक बाइक पर गोताखोर, दूसरी पर परिवार था
जानकारी के अनुसार, गोरी तालाब के रहने वाले गोताखोर भोला खान अपनी बाइक से बेटी को लेने इटावा (उत्तर प्रदेश) जा रहा था. इसी दौरान सौरा गांव निवासी सुनील बघेल (35), पत्नी सुनीता (32), बेटा छोटे (5) और बेटी अंशु (15) को बाइक पर लेकर रिश्तेदार के घर नवदुर्गा पूजन के लिए जा रहा था. तभी एक अज्ञात वाहन ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी. यहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि हादसे के बाद सभी बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई थी. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. शवों को जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस कंटेनर ड्राइवर की तलाश कर रही है.
बड़े बेटे को हादसे की जानकारी नहीं
सुनील अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहता था. यहां वह कंटेनर चलाता था. चार दिन पहले ही वह अपने गांव सौरा आया था. कंटेनर उसने गाजियाबाद की एक पार्किंग में खड़ा कर दिया था. इस बीच, उसकी पत्नी और बच्चे ननिहाल गए हुए थे. आज सुबह सुनील पहले बाइक से डगर पहुंचा और वहां से पत्नी और बेटा-बेटी को साथ लेकर चाचा के घर फूप जा रहा था. रास्ते में हादसा हो गया. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. सुनील का बड़ा बेटा अर्पित घर पर ही था, जिसे हादसे की जानकारी अब तक नहीं दी गई है. गोताखोर भोला उर्फ इरशाद खान (52) 17 साल की उम्र से डूबते लोगों की जान बचा रहा है. गोरी तालाब या आसपास नदी-नालों में कोई गिर जाता है तो लोग भोला को ही रेस्क्यू के लिए बुलाते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

