केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहार का मिला गिफ्ट, मोदी सरकार ने बढ़ाया 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 1 जुलाई से प्रभावी

केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहार का मिला गिफ्ट, मोदी सरकार ने बढ़ाया 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता, 1 जुलाई से प्रभावी

प्रेषित समय :16:15:04 PM / Wed, Oct 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में जहां लोगों के घरों में खुशियों का माहौल है वहीं मोदी सरकार ने दशहरे और दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को दोहरी खुशी दे दी है. जी हां सेंट्रल गवर्नमेंट के एम्प्लॉइज के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मोदी सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में मोटा इजाफा कर दिया गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की.

केंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी का लाभ सीधे तौर पर 48 लाख कर्मचारी और  68 लाख पेंशन भोगियों को मिलेगा.  खास बात यह है कि ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से ही प्रभावी मानी जाएगी. यानी कर्मचारियों के खाते में जुलाई महीने की बढ़ी हुई राशि बतौर एरियर जमा की जाएगी.

फेस्टिव सीजन में केंद्रीय कर्मियों को डीए यानी महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी और रिटायर्ड कर्मियों यानी पेंशनर्स को डीआर बढ़ोतरी का लंबे वक्त से इंतजार था. ऐसे में बुधवार को सरकार की ओर से इस इंतजार पर विराम लगा दिया गया. करीब 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मी और पेंशनर्स जुलाई के बाद से ही उम्मीदों को सरकार ने पंख ला दिए.

मूल वेतन दर हुआ 58 फीसदी

बता दें कि सरकार के डीए में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का मूल वेतन दर 55 से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है. सभी कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के बढ़े हुए रुपए वेतन के साथ ही दिए जाएंगे. इस बढ़ोतरी का लाभ सातवें वेतन के तहत आने वाले सभी वेतन भोगियों और पेंशन भोगियों को मिलेगा.

सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम डीए हाईक

बता दें कि वर्ष में दो बार सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. पहली बढ़ोतरी जनवरी महीने में की जाती है जबकि दूसरी बढ़ोतरी जुलाई महीने में होती है. वहीं सरकार ने आठवें वेतन आयोग का ऐलान पहले ही कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आठवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के वेतन में 2026 जनवरी में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में इस बार की गई सातवें वेतन के तहत डीए हाइक को अंतिम माना जा सकता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-