एमपी : बाइक सवारों को टक्कर मारकर दुर्गा विसर्जन जुलूस में तेज रफ्तार बोलेरो घुसी, 15 घायल, कई गंभीर, कटनी-पन्ना में भर्ती

एमपी : बाइक सवारों को टक्कर मारकर दुर्गा विसर्जन जुलूस में तेज रफ्तार बोलेरो घुसी, 15 घायल, कई गंभीर कटनी-पन्ना में भर्ती

प्रेषित समय :11:44:11 AM / Fri, Oct 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम खमरिया में गुरूवार 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर दुर्गा प्रतिमा विजर्सन के लिये जा रहे जुलूस में एक तेज रफ्तार बोलेरो घुस गई. जिसने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें कटनी व पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

बताया जाता है कि ग्राम खमरिया के लोग दशहरा पर्व पर दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब जा रहे थे. पवई से सिमरिया की ओर आ रही बोलेरो कार ने पहले बाइक सवारों को कुचला, फिर अनियंत्रित होकर जुलूस में शामिल लोगों को टक्कर मार दी.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल घायलों को पवई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद कुछ गंभीर घायलों को कटनी और पन्ना के अस्पतालों में रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पवई विधायक प्रहलाद लोधी पवई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने कटनी और पन्ना के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-