कांग्रेस एमएलए ने पमरे जीएम से की शिकायत, कहा- एमपी के रेलवे स्टेशन पर हो रहा घटिया निर्माण

 कांग्रेस एमएलए ने पमरे जीएम से की शिकायत, कहा- एमपी के रेलवे स्टेशन पर हो रहा घटिया निर्माण

प्रेषित समय :15:11:24 PM / Sun, Oct 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अशोकनगर. पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय रविवार 5 सितम्बर को अशोकनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची. उन्होंने स्टेशन परिसर, ट्रैक और चल रहे निर्माण कार्यों का पूरा निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान वहां का माहौल उस समय गंभीर हो गया, जब कांग्रेस विधायक वहां पहुंचे और आरोप लगाया कि इस रेलवे स्टेशन पर जमकर घटिया निर्माण हो रहा है, अधिकारी-ठेकेदार के साथ मिलकर जमकर गड़बडिय़ां कर रह हैं, जिससे भविष्य में यात्रियों को भारी परेशानी हो सकती है.

अशोकनगर के कांग्रेस विधायक हरी बाबू राय अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ स्टेशन पहुंचे और अधिकारियों को घटिया गुणवत्ता वाले निर्माण की शिकायत की। उन्होंने कहा कि कुछ निर्माण इतने खराब हैं कि उनका उपयोग करना मुश्किल है। कांग्रेस नेता रीतेश जैन ने महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया, जिसमें प्लेटफार्म पर शौचालयों की कमी, पेयजल की व्यवस्था और पर्याप्त बेंच न होने की शिकायत की गई। प्याऊ में नियमित पानी न आने की भी समस्या बताई गई।

नई ट्रेनों की मांग

ज्ञापन में कहा गया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल होने के बावजूद प्रमुख शहर ग्वालियर, इंदौर, दिल्ली और प्रयागराज के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। विशेष रूप से प्रयागराज के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने की मांग की गई। शोभना बंदोपाध्याय ने सभी शिकायतें ध्यान से सुनीं और कमियां दूर करने का भरोसा दिया। उन्होंने शीघ्र सुधार के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-