68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 सम्पन्न, पमरे जीएम ने 9 अधिकारियों, 75 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया

68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 सम्पन्न, पमरे जीएम ने 9 अधिकारियों, 75 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया

प्रेषित समय :19:23:36 PM / Mon, Jan 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल सप्ताह समारोह 2023 के अंतर्गत 68वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह मदन महल स्थित रेल उत्सव सामुदायिक भवन में उल्लासपूर्वक मनाया गया. सोमवार 29 जनवरी 2024 को पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने भोपाल, जबलपुर, कोटा मण्डलों, विभिन्न कारखानों तथा मुख्यालय में कार्यरत 09 अधिकारियों एवं 53 कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार, 22 रेलकर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त ओव्हर ऑल एफिशिएंसी शील्ड सहित कुल 25 विभागीय दक्षता शील्ड भी प्रदान की गईं.

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों  का आयोजन भी किया गया. समारोह में अपर महाप्रबंधक रवि शंकर सक्सेना, पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, तीनों मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.  

उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार 16 अप्रैल 1853 को मुम्बई के बोरीबंदर से ठाणे के बीच पहली रेलगाड़ी चली थी. इसी उपलक्ष्य में रेल सप्ताह समारोह का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत बीते हुए वर्ष के कार्य निष्पादन की समीक्षा और आने वाले वित्त वर्ष में इससे बेहतर करने का संकल्प लिया जाता है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को ये पुरस्कार प्रदान किए गए.

महाप्रबन्धक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पश्चिम मध्य रेल को वर्ष 2022-23 के दौरान अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में माननीय रेलमंत्री जी द्वारा लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड से सम्मानित किया गया है. साथ ही, हमारे 01 अधिकारी एवं 01 कर्मचारी को भी रेल मंत्री स्तर पर व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके लिए तीनों मंडलों, दोनों कारखानों एवं मुख्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों और परोक्ष रूप से जुड़े हुए सभी को बधाई दी. महाप्रबन्धक ने कहा कि पश्चिम मध्य रेल के सभी रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी बेहद ही प्रतिबद्ध एवं समर्पित टीम का हिस्सा हैं तथा आप सभी राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं, जहाँ हम सब मिलकर भारतीय रेल के विकास के लिए भविष्य में भी इसी दक्षता, प्रेरणा और समपर्ण के साथ काम करते रहेंगे. इसी तरह आगे भी हम सब एकजुट होकर मेहनत करेंगे और अपनी संगठित शक्ति से पश्चिम मध्य रेल को और ऊँचाईयों तक ले जायेंगे. हम सभी को अपनी लगन से किये गए कार्यो तथा योजनाबद्ध तरीके से नई-नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बड़े-बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करना है.

महाप्रबन्धक ने वर्ष 2023 में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताया कि  माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 05 से अधिक अवसरों पर पश्चिम मध्य रेल की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया है. प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत प्रथम चरण में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया. अमृत स्टेशन योजना के तहत,पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 रेलवे स्टेशनों के स्टेशन भवन का पुनर्निर्माण के साथ उच्चस्तरीय सुविधाओं के साथ उन्नयन किया जाना है.

पश्चिम मध्य रेल ने लोडिंग 54 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया गया है. अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल में कुल 245 किमी. नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य पूर्ण किये हैं. कटनी-सिंगरौली रेलखंड का दोहरीकरण एवं बीना-कटनी रेलखंड का तिहरीकरण और 08 आरओबी, 32 एलएचएस  के निर्माण तथा 98 पुलों के पुनरूद्धार के कार्य भी किये गये हैं.  पश्चिम मध्य रेल में आरआरबी के माध्यम से 832, अनुकम्पा नियुक्ति के तहत 218, खेलकूद तथा स्काउट एवं गाइड कोटे के अंतर्गत कुल 30 एवं आरआरसी के माध्यम से 3715 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.  पश्चिम मध्य रेल के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 08 स्वर्ण, 12 रजत एवं 11 कांस्य पदक प्राप्त कर पश्चिम मध्य रेल को गौरवान्वित किया है.

आज के इस समारोह में महाप्रबंधक द्वारा विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 09 अधिकारियों एवं 53 कर्मचारियों को व्यक्तिगत तौर पर, रेल सेवा पुरस्कार 22 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया. इसके अतिरिक्त ओव्हर ऑल इफिसियेंसी शील्ड कोटा मण्डल को प्राप्त हुई और विभिन्न विभागों को 24 विभागीय दक्षता शील्ड प्रदान भी की गई जो इस प्रकार है.

इन्हें मिली शील्ड
   
लेखा विभाग - भोपाल मण्डल, वाणिज्य विभाग -  जबलपुर एवं भोपाल मण्डल,  विघुत विभाग - भोपाल मण्डल, इंजीनियरिंग विभाग - कोटा मण्डल, यांत्रिकी विभाग - जबलपुर एवं कोटा मंडल, सुरक्षा विभाग - जबलपुर मण्डल, सरंक्षा विभाग - कोटा मण्डल, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग - जबलपुर मंडल, परिचालन विभाग - जबलपुर एवं कोटा मंडल, चिकित्सा विभाग - केंद्रीय चिकित्सालय एवं भोपाल मंडल, कार्मिक विभाग - कोटा  मंडल, भंडार विभाग - कोटा,  ईएनएचएम विभाग - जबलपुर मंडल, राजभाषा विभाग - भोपाल एवं कोटा मंडल,  बेस्ट कैप्ट स्टेशन - कोटा मंडल, अन्तर मण्डलीय टिकट चेकिंग शील्ड - भोपाल मंडल, बेस्ट रैक अनुरक्षण - गाड़ी क्रमांक 12181 जबलपुर - अजमेर (जबलपुर मंडल) एवं गाड़ी क्रमांक 12155 रानी कमलापति - निजामुद्दीन  (भोपाल मंडल),  स्क्रैप मैनेजमेंट विभाग - कारखाना कोटा मंडल,  ब्रिज, एएचएस, एलसी  एवं कार्य - भोपाल एवं कोटा मंडल, ऊर्जा संरक्षण के लिए - कोटा मण्डल, बेस्ट रनिंग रूम आरक्षण के लिए - (आरआर/ न्यू कटनी जंक्शन)  जबलपुर मंडल,  रेल मदद शील्ड - जबलपुर मण्डल, पब्लिक रिलेशन शील्ड - भोपाल एवं जबलपुर मण्डल, निर्माण के लिए - कोटा निर्माण यूनिट, ओव्हर ऑल इफिसियेसी शील्ड - कोटा मंडल को प्रदान की गयी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-सागर रोड पर पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, दो युवकों की मौत

जबलपुर: रेल मंडल में जगह जगह शान से फहराया गया राष्ट्र ध्वज, डीआरएम ने बताई उपलब्धियां

जबलपुर: पीडबलूडी मंत्री राकेश सिंह ने किया ध्वजारोहण, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

जबलपुर: आक्रोशित सफाई कर्मियों ने रांझी थाना का किया घेराव, मारपीट से भड़का है गुस्सा..!

रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग