सिवनी. सिवनी मेंMPRDC के एजीएम की कार ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया. हादसे में पति.पत्नी की मौके पर मौत हो गई. वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. कार में फंसकर बाइक दूर तक घिसटते चली गई.
हादसा बालाघाट-सिवनी स्टेट हाईवे पर बरघाट थाना क्षेत्र के पौनारकलां गांव में हुआ. मृतकों की पहचान लालपुरए बरघाट निवासी सादिक बेग उम्र 60 वर्ष व उनकी पत्नी माजिदा बी 58 वर्ष के रूप में हुई है. हादसे में दंपती के बेटे सिद्धिक ;35द्ध को गंभीर चोटें आई. सूचना मिलने पर बरघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. बाइक सिद्धिक चला रहा था. उसके साथ माता.पिता भी सवार थे.
छिंदवाड़ा से बालाघाट जा रहे थे-
पुलिस ने बताया एमपीआरडीसी छिंदवाड़ा संभागीय इकाई में कार्यरत एक एजीएम मुकेश बेलेए ड्राइवर अजय सतनामी के साथ बोलेरो वाहन ;एमपी 28 जेडसी 2221द्ध में छिंदवाड़ा से बालाघाट जा रहे थे. उनकी पोस्टिंग बालाघाट में ही है. ड्राइवर ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान कार के सामने बाइक सवार आ गए. बेले सोमवार को टीएल बैठक में शामिल होने वाले थे. हादसे के बाद वह बैठक में शामिल नहीं हो सके.
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बोलेरो में सवार एजीएम और ड्राइवर को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और वे सुरक्षित हैं. मृतक सादिक बेग जड़ी.बूटियों से लोगों का उपचार करने का कार्य करते थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

