जबलपुर में ट्रक ने मारी टक्कर, महिला का धड़ हुआ सिर से अलग, पनागर रोड पर हादसा..!

जबलपुर में ट्रक ने मारी टक्कर, महिला का धड़ हुआ सिर से अलग

प्रेषित समय :18:08:50 PM / Wed, Oct 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे बाइक सवार को इस कदर टक्कर मारी कि महिला उछलकर ट्रक के नीचे आ गई. जिसके चलते महिला का सिर, धड़ से अलग हो गया. ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार शख्स सड़क के किनारे जा गिरा. पनागर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर चलते हुए चालक को हिरासत में लिया.

गोसलपुर थाने के धर्मपुरा में रहने वाली 50 वर्षीय विमला बाई चौधरी पति राजकुमार के साथ रिश्तेदार की तबीयत देखने के लिए बाइक में सवार होकर मेडिकल कॉलेज जा रही थी. शाम को जैसे ही बाइक पनागर हाईवे के पास पहुंची तभी ईंट लोडकर आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7026 ने पीछे से ऐसी टक्कर मारी कि पति सड़क किनारे गिरा तो वहीं महिला विमला बाई ट्रक के नीचे आ गई जिसके चलते उसकी गर्दन शरीर से अलग हो गई.

हादसे के दौरान मौके पर काफी लोग मौजूद थे लिहाजा उन्होंने ट्रक को पकड़ा और पनागर थाना पुलिस सहित 108 को सूचना दी. घायल पति को इलाज के लिए पनागर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्ण वाहन चलाने का मामला दर्ज कर महिला का शव पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-