एमपी : अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट कर किया जानलेवा हमला

एमपी : अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट कर किया जानलेवा हमला

प्रेषित समय :13:55:35 PM / Fri, Oct 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में फॉरेस्ट बचाने निकली वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से धावा बोल दिया. इस हमले में वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित अन्य वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद वनकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा. घटना मोरेका बीट गांव की है.

दरअसल, वनकर्मियों को सूचना मिली थी कि मोरेका गांव के पास वनभूमि पर अवैध रूप से जुताई की जा रही है. इस पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची तभी रास्ते में ग्रामीणों की भीड़ ने घेर लिया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमले में वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित वनकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जिस भूमि पर जुताई की जा रही थी, वह आरक्षित वनभूमि है. जांच में सामने आया है कि यह अवैध जुताई स्थानीय दबंगों के संरक्षण में हो रही थी. उन्होंने कहा कि विभाग इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करेगा.

रघुनाथपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि वन विभाग की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह सभी कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि हमले में शामिल ग्रामीणों की पहचान की जा रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. गांव में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-