जबलपुर। एमपी के जबलपुर में चांदनी चौक हनुमानताल क्षेत्र में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर पत्नी के मायके से न आने पर गुस्साए जीजा जमील अहमद ने अपने साले रहमत अली की चाकू मारकर हत्या कर दी। बीती रात हुई वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर आरोपी जीजा जमील अहमद की तलाश शुरु कर दी है।
इस संबंध में हनुमानताल थानाप्रभारी धीरज राज ने बताया कि सीतापुर उत्तप्रदेश निवासी जमील अहमद पिछले कुछ साल से जबलपुर के चांदनी चौक क्षेत्र में रहकर चादर बेचने का काम कर रहा है। जमील की पत्नी अपने मायके सीतापुर मेें ही रह रही है, जिसके चलते जमील का अपने साले सहित ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। जमील को ऐसा संदेह था कि साले रहमत व ससुराल वाले उसकी पत्नी को नहीं भेजते है। जिसके चलते कई बार विवाद की स्थिति भी बनी रही। इस बीच रहमत अली भी जबलपुर आकर चादर बेचने का काम करने लगा। यहां तक कि जमील के काम में अडंग़ा भी लगाने लगा। कई जगह जमील को काम देने से मना भी कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बीती रात दस बजे के लगभग विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जमील अहमद ने अपने साले रहमत अली पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सीने में गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने रहमत अली को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद आरोपी जीजा जमील अहमद की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




