जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी स्थित बड़वारा के ग्राम बसारी में राशनश् दुकान का सेल्समैन निकला करोड़पति, इस बात का खुलासा जबलपुर से पहुंची आर्थिक अपराध ईकाई की दबिश में हुआ है. राशन दुकान संचालक के पास से जमीनों के कागजात, वेयर हाउस, फार्म हाउस सहित अन्य संपत्ति मिली है.
जबलपुर ईओडब्ल्यू के 20 सदस्यीय दल ने आज सुबह 8 बजे के लगभग ग्राम बसाड़ी में राशन दुकान सेल्समैन सुशील गुप्ता के घर, फार्म हाउस सहित धान मिल पर एक साथ दबिश दी. टीम को देखते ही सुशील गुप्ता सहित परिवार के सदस्यों में अफरातफरी मच गई. वे कुछ समझ पाते टीम ने जांच शुरु कर दी. डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि सेल्समैन सुशील गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की गोपनीय शिकायत मिली थी. इसी आधार पर आज सुबह उनके निवास और फार्म हाउस पर रेड मारी गई.
ईओडब्ल्यू को जांच में अभी तक 175 प्रतिशत सम्पत्ति का खुलासा हुआ है. वर्ष 1991 से 2019 के बीच सुशील गुप्ता की वैध आय लगभग 19 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि उनके नाम पर 56 लाख रुपए से अधिक की संपत्तियां और निवेश पाए गए हैं. इनमें वेयरहाउस, फार्महाउस, शहरी इलाके में जमीनें और आवासीय भवन शामिल हैं. विवेचना पूर्ण होते तक यह आंकड़ा 300 प्रतिशत के आसपास जाने की संभावना है.
ईओडब्ल्यू की टीम ने सेल्समैन सुशील गुप्ता की प्रॉपर्टी व आय से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है. डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि रेड के दौरान 35000 रुपए नकद, कटनी के प्रेम नगर शहरी इलाके में एक प्लॉट से जुड़े दस्तावेज, बसारी ग्राम में एक वेयरहाउस के दस्तावेज और एक धान मिल के दस्तावेज मिले हैं. टीम सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि उनकी कुल अवैध संपत्ति का सही आंकलन किया जा सके. इस मामले में सेल्समैन सुशील गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

