जबलपुर. कटनी हवाला कांड के मामले में सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ लखनवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद की जांच के बाद आज एसडीओपी पूजा पांडे सहित 6 पुलिस कम्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फरार आरोपी पुलिस कर्मियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
सिवनी हवाला केस में एमपी पुलिस ने नागपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आकाश जैन से 1 करोड़ और अमन गुरनानी से 25 लाख रुपए जब्त किए हैं. कार्रवाई में पुलिस ने अब तक कुल 2 करोड़ 70 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं. हालांकि बचा पैसा कहां है, इसकी जांच अभी भी जारी है. रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा के निर्देश पर जबलपुर सिटी एएसपी आयुष गुप्ता ने जांच की तो पाया कि एसडीओपी पूजा पांडे के साथ अन्य पुलिसकर्मी दोषी थे, जिन्होंने कटनी के व्यापारी से रुपए लिए थे. आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित सहित 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार पुलिसकर्मियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सिवनी जिले के एसपी,एएसपी से लेकर कई पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की गई है, उन पर फोकस किया जा रहा है जो हवालाकांड में शामिल हो सकते हैं. आईजी का कहना है कि 11 पुलिसकर्मी के अलावा और भी लोग जांच के घेरे में है. हवालाकांड सामने आते ही आईजी लगातार इस केस में नजर बनाए हुए थे. उन्होंने सिवनी के एसपी सुनील कुमार मेहता और एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
यह था पूरा मामला-
सिवनी पुलिस ने नागपुर के शख्स सोहन परमार से करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे. पुलिस पर आरोप है कि रिपोर्ट में जब्ती सिर्फ एक करोड़ 45 लाख रुपए की दिखाई. इतना ही नहीं, आरोपी को भी बिना कार्रवाई छोड़ दिया. इसकी जानकारी वरिष्ठ अफसरों को भी नहीं दी. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. 9 अक्टूबर को सीएसपी पूजा पांडे और एसआई अर्पित भैरम ने यह 1.45 करोड़ रुपए की रकम जमा कराई थी. मामला सामने आने के बाद 9 अक्टूबर की रात को आईजी प्रमोद वर्मा ने थाना प्रभारी अर्पित भैरम समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद 10 अक्टूबर को डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसडीओपी पूजा पाण्डेय को भी सस्पेंड कर दिया था.
जांच से सिवनी के सभी अधिकारियों को अलग किया-
आईजी ने हवालाकांड में चल रही जांच में सिवनी पुलिस के सभी अधिकारियों को अलग कर दिया. अब आगे की जांच जबलपुर क्राइम ब्रांच एएसपी जितेंद्र सिंह करेगें. आईजी के निर्देश पर एएसपी ने मंगलवार को विवेचना डायरी अपने हाथों में ली है. आगे की जांच तक इस केस से सिवनी एसपी और एएसपी को भी अलग किया गया है. हवालाकांड में शामिल सिवनी के साथ-साथ कटनी के पुलिसकर्मियों के पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

