अनिल मिश्र/ पटना
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के गोपालगंज जिले की थावे पुलिस ने अमैठी खुर्द गांव में संतोष कुशवाहा के घर पर छापेमारी कर 1 करोड़ 8 लाख 9 हजार 300 रुपए कैश और 30 से अधिक बैंकों के पासबुक व एटीएम कार्ड बरामद किये.
इस मामले में पुलिस एक महिला सहित छह लोगों से पूछताछ कर रही है. आर्थिक अपराध इकाई पटना व आयकर विभाग, सीवान साइबर टीम ने अपराध व मनी लांड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है.इस संबंध में देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस गांव में बड़ी रकम छुपाए जाने की सूचना पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के नेतृत्व में कल शुक्रवार की देररात से लगातार बारह घंटे तक छापेमारी चली. इस दौरान अलमीरा, ट्रंक, बक्से और बेड के नीचे छिपा कर रखे गए नोट बरामद हुए.
बरामद रकम की गिनती मांझा के अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा और बरौली अंचलाधिकारी मुना कुमार की देखरेख में दो मशीनों से की गई है. लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

