जबलपुर/कटनी. एमपी के जबलपुर में रहने वाले तीन नाबालिगों ने कटनी के सराफा बाजार स्थित राधे ज्वेलर्स में चोरी की थी. पुलिस ने मामले में तीनों नाबालिगों को जबलपुर से पकड़कर चोरी किए जेवर बरामद कर लिए है. पकड़े गए नाबालिगों में दो सगे भाई है, पुलिस अब तीनों नाबालिगों से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सराफा बाजार स्थित राधे ज्वेलर्स के संचालक 11 अक्टॅूबर की रात दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए. इस दौरान चोरों ने दुकान की शटर के ताले तोड़कर लाखों रुपए के चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. दूसरे दिन सुबह 5 बजे के लगभग लोगों ने दुकान की शटर के ताले टूटे देखे तो खबर दी. मौके पर पहुंचने पर दुकान का सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने तिजोरी तोडऩे का असफल प्रयास किया था.
तिजोरी न टूट पाने के कारण चोरों ने चांदी के जेवर जैसे अंगूठी, पायल, राजस्थानी मंगलसूत्र, चरण पादुका व संतान सप्तमी की चूडिय़ां आदि चुरा लिए थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच के बाद पुलिस को इस घटना में शामिल तीन संदिग्धों की जानकारी मिली, जो वारदात को अंजाम देने के बाद जबलपुर भाग गए थे. पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को जबलपुर से पकड़ा. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पकड़े गए तीनों आरोपी विधि उल्लंघनकारी बालक हैं, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं. उन्होंने अपने एक साथी के साथ मिलकर दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने और फिर चोरी गए जेवरों को आपस में बराबर बांट लेने की बात स्वीकार की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

