जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कृषि उपज मंडी में देर रात चोरों ने फल दुकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपए सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना उस वक्त हुई है जब व्यापारी दुकान की पूजा के बाद ताला लगाकर अपने घर चला गया था. चोरी का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कृषि उपज मंडी में हेमराज बहारे की मंडी में फल की थोक दुकान है. जहां रोजाना उनका लाखों रुपए का व्यापार होता है. हेमराज ने रात करीब 11 बजे कर्मचारियों के साथ पूजा की और फिर दुकान बंद करके घर चले गए. सुबह जब वे दुकान का ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कि जहां पर एग्जॉस्ट फैन टूटा है. केबिन में जाकर देखा तो रुपए रखने का गल्ला टूटा, जिसमें रखे रुपए गायब थे. व्यापारी ने चोरी की सूचना विजय नगर थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज देखे जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दो चोर दुकान में घुसे. यहां-वहां घूमने के बाद एक चोर वहां पहुंचा, जहां व्यापारी रुपए रखता था. चोर ने जैसे ही दराज खोला तो वह बंद था. इसके बाद चोर ने ताकत लगाकर गल्ले की दराज तोड़ी, जिसमें करीब 2 लाख रुपए रखे हुए थे. एक चोर ने दूसरे चोर को रुपए दिए और फिर वहां से चले गए. थोड़ी देर बाद चोर फिर से उस स्थान पर पहुंचा, जहां रुपए रखे हुए थे. चोर ने दूसरी दराज खोलने की कोशिश की, वह नहीं खुली तो दोनों चोर वहां से चले गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

