कटनी. एमपी के कटनी स्थित ग्राम पथवारी बड़वारा में बिलासपुर-.कटनी रेल मार्ग पर देर रात शनि बर्मन नामक युवक का क्षत-विक्षत की लाश मिली. युवक का सिर धड़ से अलग 25 फीट दूर पड़ा था. रेल कर्मचारियों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. वहीं मृतक के पिता गोरेलाल बर्मन ने आरोप लगाया कि बेटे शनि का दो लोगों से विवाद हुआ था, जिसके चलते शनि की हत्या कर लाश को रेल ट्रेक पर फेंक दी है.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ग्राम खरहटा बड़वारा निवासी शनि पिता गोरेलाल बर्मन उम्र 20 वर्ष ने फिटर से आईटीआई की पढ़ाई पूरी की थी. वह घर पर खेती-किसानी में अपने माता-पिता की मदद करता था और शाम के समय एक छोटा होटल भी चलाता था. बीती शाम को वह घर से निकला तो लौटकर नहीं आया, जिसकी परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. आज शनि की लाश रेल ट्रेक पर मिलने की खबर पाते ही परिजन पहुंच गए.
शनि के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाम को उनके बेटे का रामदीन व भगवान दास बर्मन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद शनि घर से निकल गया और वापस नहीं आया. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

