मन की बात : पीएम मोदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया

मन की बात : पीएम मोदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया

प्रेषित समय :11:36:18 AM / Sun, Oct 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 127वें एपिसोड के जरिए देशवादियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छठ महापर्व समेत अन्य त्योहारों की देशवासियों को बधाई दी. बता दें कि पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाता है. इस कार्यक्रम को रेडियो के अलावा डीडी न्यूज, विभिन्न न्यूज चैनल और मोबाइल पर भी सुना जा सकता है.

जीएसटी बचत उत्सव का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, लोग माओवादी आतंकी का खात्मा चाहते हैं जिसने उनके बच्चों का भविष्य संकट में डाल दिया था.  जीएसटी बचत उत्सव को लेकर भी लोगों में बहुत उत्साह  है. पीएम ने कहा कि इस बार एक और सुखद बात  देखने को मिली. बाजारों में स्वदेशी सामानों की खरीदारी जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. पीएम ने कहा कि मैंने अपने पत्र में खाने के तेल में दस प्रतिशत की कमी करने का आग्रह किया था. इसमें भी लोगों ने बहुत सकारात्मक रुख दिखाया है. 

ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, त्योहारों के इस अवसर पर मैंने आप सभी के नाम एक पत्र लिखकर मैंने अपनी भावनाएं साझा की थीं. मैंने चि_ी में देश की उन उपलब्धियों के बारे में बताया था जिससे इस बार त्योहारों की रौनक पहले से ज्यादा हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि, मेरी चि_ी के जवाब में मुझे देश के नागरिकों ने अनेक संदेश भेजे वाकई ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है. इस बार उन इलाकों में भी खुशियों के दीप जलाए गए हैं. जहां कभी माओवादी आतंक का अंधेरा छाया रहता था.

छठ महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिबिंब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड की शुरुआत में कहा, पूरे देश में इस समय त्योहारों का उल्लास है. हम सबने कुछ समय पहले दिपावली मनाई है और अभी बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा में व्यस्त हैं. घरों में ठेकुआ बनाया जा रहा है. जगह-जगह घाट सज रहे हैं. बाजारों में रौनक है. हर तरफ श्रद्धा अपनापन और परंपरा का संगम दिख रहा है. छठ का व्रत रखने वाली महिलाएं जिस समर्पण और निष्ठा से जिस तरह से तैयारी करती हैं वो अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है. छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिवंब है. छठ के घाट पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा रहता है. ये दृष्य भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है. पीएम मोदी ने कहा कि आप देश और दुनिया के किसी भी कौने मे हों और अगर मौका मिले तो छठ उत्सव में जरूर शामिल हों. एक अनोखे अनुभव को खुद महसूस करें,  मैं छठी मैया को नमन करता हूं, विशेष रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देता हूं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-