अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में भरा कोयला हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. इससे जोरदार धमाके के साथ चिंगारियां निकलीं. बिजली के तार टूटकर पटरी पर गिर गए. हालांकि, मालगाड़ी प्लेटफॉर्म के बीच वाले लूप ट्रैक पर थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. रेलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर 4 के अतिरिक्त यार्ड में खड़ा कर दिया. इस घटना के चलते कटनी-शहडोल मार्ग पर यातायात रोक दिया गया था.
हादसा सोमवार 27 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे हुआ. इस ट्रैक की कई पैसेंजर और गुड्स ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. उनमें से कुछ को जैतहरी, छुलहा और मौहरी रेलवे स्टेशनों पर रोका गया जबकि कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया गया. जिस वक्त हादसा हुआ, उसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रीवा-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. यात्रियों ने बताया कि मालगाड़ी से काफी देर तक चिंगारियां निकलती रहीं.
ओवरलोड कैसे, जांच कर रहा विभाग
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी अंबिकापुर से कोयला लेकर कटनी की तरफ जा रही थी. गाड़ी ओवरलोड होकर यार्ड से कैसे निकली, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है.
एक घंटे खड़ी रही बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस
हादसे के बाद बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को जैतहरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था. इसे एक नंबर प्लेटफार्म से एक घंटे की देरी से रवाना किया जा सका. रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस को अनूपपुर में ही एक घंटे तक खड़ा रखा गया. 3 मालगाडिय़ां जैतहरी और अमलई में रोकी गई थीं.



