जबलपुर के रहने वाले राजा हाशमी को इंदौर पुलिस ने नरसिंहपुर से पकड़ा, 24 किन्नरों के जहर पीने के मामले में फरार रहा

जबलपुर के रहने वाले राजा हाशमी को इंदौर पुलिस ने नरसिंहपुर से पकड़ा, 24 किन्नरों के जहर पीने के मामले में फरार रहा

प्रेषित समय :17:35:24 PM / Mon, Oct 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नरसिंहपुर। एमपी के इंदौर में 24 किन्नरों के फिनाइल पीने के मामले के आरोपी राजा हाशमी को पुलिस ने नरसिंहपुर के गोटेगांव स्थित बगासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। राजा हाशमी जबलपुर के अम्बेडकर नगर का रहने वाला है। जिसपर इंदौर के पंढरीनाथ थाना में दर्ज एक मामले में अपराध क्रमांक  97/25/ धारा 119(1)]  3/5, 308(4), 351(2) बीएनएस में फरार था।
                             खबर है कि जबलपुर के अम्बेडकर नगर निवासी राजा हाशमी, सपना हाजी, अक्षय कुमायु व पंकज जैन ने इंदौर में किन्नर समुदाय के सदस्यों को इस तरह प्रताडि़त किया कि 15 अक्टूबर की रात 8 बजे 24 किन्नर साथियों ने फिनायल पी लिया था। जिनमें कई की हालत गंभीर बनी रही। यह मामला इंदौर के पंढरीनाथ थाने में महामंडलेश्वर सोना मंगला गौरी नंदगिरी की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था। इसके बाद से पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी, पुलिस को खबर मिली कि जबलपुर निवासी राजा हाशमी इस वक्त बगासपुर गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में शानू टेलर के घर में फरारी काट रहा है। जिसपर पुलिस की टीम ने बगासपुर में दबिश देकर राजा हाशमी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी राजा को लेकर इंदौर रवाना हो गई। आरोपी को पकडऩे में पंढरीनाथ थाने के एसआई रामकुमार रघुवंशी, एएसआई विकास व आरक्षक राजाराम ने  स्थानीय गोटेगांव पुलिस के आरक्षक पंकज द्विवेदी, आरक्षक परसराम असैया, आरक्षक मयंक लिटोरिया व आरक्षक ऋ षभ कुर्मी की मदद से पकड़ा है। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-