रेलवे का सर्वर, 1 नवम्बर को 2 घंटे तक ठप रहेगा, रिजर्वेशन, सहित सभी ऑनलाइन सुविधाएं होंगी प्रभावित

रेलवे का सर्वर, 1 नवम्बर को 2 घंटे तक ठप रहेगा, रिजर्वेशन, सहित सभी ऑनलाइन सुविधाएं होंगी प्रभावित

प्रेषित समय :11:24:10 AM / Wed, Oct 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. रेलवे की सभी ऑनलाइन टिकट सेवाएं एक नवंबर की रात दो घंटे के लिए बंद रहेंगी. रेलवे ने बताया है कि सर्वर की मरम्मत और अपडेट का काम होने के कारण यह असुविधा रहेगी. इस दौरान रिजर्वेशन, टिकट कैंसिलेशन, चार्ट तैयार करने, तत्काल टिकट कोटा और 139 नंबर की पूछताछ जैसी सभी सेवाएं ठप रहेंगी.

रेलवे के मुताबिक सर्वर की देखरेख और सिस्टम अपडेट का काम एक नवंबर की रात 12:05 बजे शुरू होगा और 2:05 बजे तक चलेगा. इस दौरान देशभर में रेलवे की ऑनलाइन सेवाएं नहीं चलेंगी.

बुकिंग और पूछताछ पर पड़ेगा असर

इस दौरान यात्री न तो टिकट बुक करा सकेंगे, न ही कैंसिल कर पाएंगे. तत्काल टिकट की सुविधा भी बंद रहेगी. 139 हेल्पलाइन नंबर से ट्रेन की जानकारी या बुकिंग से जुड़ी पूछताछ नहीं की जा सकेगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट पहले से ही बुक कर लें, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
रेलवे ने यह जानकारी अपनी सभी वेबसाइटों और स्टेशनों पर जारी कर दी है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि एक नवंबर की रात किसी भी तरह की बुकिंग या पूछताछ न करें. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह काम ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम को और तेज व सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है. मरम्मत के बाद सर्वर और भी बेहतर तरीके से काम करेगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-