अंबाला एयरबेस से फाइटर प्लेन सूट पहन राष्ट्रपति मुर्मू ने भरी उड़ान, रचा इतिहास, देख सब हुए अचंभित

अंबाला एयरबेस से फाइटर प्लेन सूट पहन राष्ट्रपति मुर्मू ने भरी उड़ान, रचा इतिहास, देख सब हुए अचंभित

प्रेषित समय :13:39:37 PM / Wed, Oct 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अंबाला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबाला वायुसेना स्टेशन से फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमान में एक ऐतिहासिक उड़ान भरी. राष्ट्रपति एयरफोर्स की ओर से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं. इस उड़ान के साथ, उन्होंने भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमताओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया.

राष्ट्रपति के इस महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और वायुसेना ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए थे. उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रपति दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिए अंबाला छावनी स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचीं. कार्यक्रम के आयोजन और प्रोटोकॉल के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों व अन्य की जिम्मेदारी पहले ही तय कर दी गई थी.

सुरक्षा के लिहाज से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई. इसके अतिरिक्त, एयरफोर्स स्टेशन के अंदर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही स्टेशन में प्रवेश दिया गया.

गौरतलब है कि भारत ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद की है. इन विमानों की पहली खेप 27 जुलाई 2020 को मिली थी, जिसमें 5 राफेल विमान शामिल थे. ये विमान सबसे पहले अंबाला एयरबेस पर ही पहुंचे थे. उन्होंने फ्रांस के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी और संयुक्त अरब अमीरात के अल दफरा एयरबेस पर रुकते हुए भारत पहुंचे थे.

10 सितंबर 2020 को अंबाला एयरबेस पर ही एक भव्य औपचारिक समारोह में इन विमानों को भारतीय वायुसेना की 17वीं स्क्वॉड्रन, गोल्डन एरोज में शामिल किया गया था. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की तत्कालीन रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी विशेष रूप से उपस्थित थीं. बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी राफेल में उड़ान भर चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-