* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* अक्षय नवमी - 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार
* अक्षय नवमी शुभ समय - 06:41 से 10:03
* नवमी तिथि प्रारम्भ - 30 अक्टूबर 2025 को 10:06 एएम बजे
* नवमी तिथि समाप्त - 31 अक्टूबर 2025 को 10:03 एएम बजे
धर्मधारणा के अनुसार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष नवमी... अक्षय नवमी क्योंकि हर इच्छा पूर्ण करती है इसलिए इसे इच्छा नवमी भी कहते हैं!
* इच्छा नवमी के अवसर पर आंवला का विशेष महत्व है... इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा... आंवला के सानिध्य में भोजन और दान-पुण्य का अनंत फल प्राप्त होता है.
* अक्षय नवमी को आंवला पूजन से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और पारिवारिक-शांति, उत्तम-आयु एवं संतान-सुख की वृद्धि होती है.
* अक्षय नवमी को ही भगवान श्रीकृष्ण ने कंस वध से पूर्व तीन वनों की परिक्रमा की थी, इसीलिए आज भी श्रद्धालु अक्षय नवमी पर... अत्याचार के विरुद्ध न्याय की विजय के लिए मथुरा-वृन्दावन की परिक्रमा और श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-दर्शन करते हैं.
* इस अवसर पर आंवले का पौधा लगाने से ज्यों-ज्यों आंवला बढ़ता है त्यों-त्यों सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है.
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग - 30 अक्टूबर 2025
https://www.instagram.com/reel/DQYOwUak6nq/?igsh=MzJybHdqYWwwMGtk
* गोपाष्टमी - 30 अक्टूबर 2025
* मासिक दुर्गाष्टमी - 30 अक्टूबर 2025
* अष्टमी तिथि प्रारम्भ - 29 अक्टूबर 2025 को 09:23 एएम बजे
* अष्टमी तिथि समाप्त - 30 अक्टूबर 2025 को 10:06 एएम बजे
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना कार्तिक, पूर्णिमान्त महीना कार्तिक, वार गुरुवार, पक्ष शुक्ल, तिथि अष्टमी - 10:06 एएम तक, नक्षत्र श्रवण - 06:33 पीएम तक, योग शूल - 07:21 एएम तक, क्षय योग गण्ड - 06:16 एएम (31 अक्टूबर 2025) तक, करण बव - 10:06 एएम तक, द्वितीय करण बालव - 10:10 पीएम तक, सूर्य राशि तुला, चन्द्र राशि मकर, राहुकाल 01:43 पीएम से 03:08 पीएम, अभिजित मुहूर्त 11:56 एएम से 12:41 पीएम
दैनिक चौघड़िया - 30 अक्टूबर 2025
* दिन का चौघड़िया
शुभ - 06:41 से 08:05
रोग - 08:05 से 09:30
उद्वेग - 09:30 से 10:54
चर - 10:54 से 12:19
लाभ - 12:19 से 01:43
अमृत - 01:43 से 03:08
काल - 03:08 से 04:32
शुभ - 04:32 से 05:56
* रात्रि का चौघड़िया
अमृत - 05:56 से 07:32
चर - 07:32 से 09:08
रोग - 09:08 से 10:43
काल - 10:43 से 12:19
लाभ - 12:19 से 01:55
उद्वेग - 01:55 से 03:30
शुभ - 03:30 से 05:06
अमृत - 05:06 से 06:41
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- किसी अटके हुए काम को जल्द से जल्द पूरा किए जाने के संकेत हैं. स्वास्थ संतोषजनक बना रहेगा. परिवार में आर्थिक सहयोग देना शुरु कर सकते हैं. सेहत को लेकर साकारात्मक कदम उठाए जाने के संकेत हैं.
वृष राशि:- किसी यात्रा के दौरान रोमांटिक शुरुआत होने के संकेत है.किसी के प्रेम में पड़ सकते हैं. परिवार से दरकिनार कर दिए गए किसी सदस्य को दुबारा परिवार में सामिल करने का प्रयास कर सकते हैं. सेहत को लेकर सक्रियता बढने वाली है. पेशेवर स्तर पर कोई नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
मिथुन राशि:- किसी को लेकर ज्यादा उम्मीद पालना सही नहीं होगा.उससे कोई मदद मिलने की संभावना नहीं है. बढते हुए खर्च को लेकर सजग रहने की जरुरत है.पेशेवर स्तर पर कोई नया मौका मिलने की संभावना है ,मौके का लाभ लेने के लिए तैयार रहें.
कर्क राशि:- आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. बेझिझक आगे बढ सकते हैं. बेहतर निवेश योजना को लेकर दुविधा में रहेंगे.किसी जानकार से संपर्क करना सही रहेगा. एक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कोई आपको दबाव दे सकता है.
सिंह राशि:- पेशेवर स्तर पर अपनी कमजोरी को दूर करने का प्रयास करेंगे. फिटनेस के लिए व्यायाम का सहारा लिए जाने के संकेत हैं.लम्बे समय से बीमार चल रहे लोगों के स्वास्थ में अच्छा सुधार देखा जा सकता है. आज आपको अपने रोमांटिक विचारों को किनारे करना पङ सकता है.
कन्या राशि:- समाजिक स्तर पर किसी काम में स्वयंसेवक की भूमिका निभा कर आप अपार खुशी का अनुभव कर सकते हैं. आर्थिक स्तर पर आप पहले से अधिक मजबूत हो सकते हैं.आज आपके रोमांटिक मूड पर पानी फिरने की संभावना है. सड़क यात्रा के समय सावधानी रखें.
तुला राशि:- आप किसी बहुत बङी कंपनी का हिस्सा हो सकते हैं. करीबी लोगों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनाए जाने के संकेत हैं.स्वास्थ बहुत अच्छा रहने की संभावना है.किसी के प्रति दिल में बसी भावना का इजहार करने का सही मौका मिल सकता है. परिवार में कोई समारोह होने की संभावना है.
वृश्चिक राशि:- पेशेवर स्तर पर यदि कोई आपका बॉस बनने का प्रयास कर रहा है तो उसे अपनी जगह दिखा सकते हैं. आपको फिजूलखर्ची की आदत पर नियंत्रण करने की जरुरत है. जंक फूड खाकर आप अपने लिए समस्या खङी कर सकते हैं. आज कहीं घूमने जाना रोमांचक साबित होगा.
धनु राशि:- नए घर का निर्माण तेजी से चलने की संभावना है. किसी अप्रत्याशित श्रोत से आमदनी होने के संकेत हैं .वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. व्यायाम के नए तरीके अपनाने का फायदा महसूस कर सकते हैं. जीवनसाथी आपका आत्मविश्वास जगाने में मददगार साबित होगा.
मकर राशि:- किसी नइ टीम के साथ काम करना थोड़ा कठिन साबित हो सकता है. लेकिन आप इसका सामना करने में सफल रहेंगे.अपने पेशेवर स्किल को अपग्रेड करने का विचार कर सकते हैं.आप अपेन दिल की भावना किसी के साथ बांट सकते हैं.
कुम्भ राशि:- वित्तीय स्तर पर छोटे छोटे निवेश से फायदा मिलने वाला है.मौसमी बिमारियों से परेशान लोग जीवनशैली में परिवर्तन लाने का प्रयास करे गे,आज आप को यका यक धन लाभ होगा,व्यकि विशेष से धन लाभ प्राप्त हो सकता है!
मीन राशि:- मार्केटिंग के लोग अपना टारगेट पूरा करने में सफल रहेंगे.समाजिक स्तर पर पके मशहूर होने की संभावना है. परिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी.प्रेमी के साथ संबंध में और प्रगाढता बढने के संकेत हैं.सेहत अच्छा बना रहेगा.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



