जबलपुर. एमपी के जबलपुर में चलती ट्रेन में टीचर दामाद की हत्या कर फरार हुए मामा ससुर गोविंद रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मामा ससुर हत्या के बाद चेन खींचकर ट्रेन से कूदकर भाग निकला था. पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े व बैग बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार मृतक शैलेंद्र हार्डिया 35 वर्ष निवासी पिपरिया रोड बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम सतना से पेशी के बाद ट्रेन से बनखेड़ी लौट रहा था. इसी दौरान उसी ट्रेन में सवार आरोपी गोविंद रघुवंशी वर्ष निवासी ग्राम मरकाढ़ाना थाना पिपरिया ने उस पर चाकू से एक के बाद एक 40 से अधिक वार किए, जिससे शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल जबलपुर में उसकी मौत हो गई.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी भांजी सोनम रघुवंशी और मृतक शैलेंद्र हार्डिया के बीच चल रहे केस को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान था. इसी वजह से उसने पूर्व नियोजित साजिश के तहत हत्या करने की योजना बनाई. आरोपी ने ट्रेन में मौका देखकर शैलेंद्र पर हमला किया और बाद में गोसलपुर आउटर पर चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर भाग गया. आरोपी ने भागते समय अपने खून से सने कपड़े और चाकू झाडिय़ों में फेंक दिएए जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

