एमपी में हादसा : नर्मदा परिक्रमा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 1 मौत, 30 यात्री घायल

एमपी में हादसा : नर्मदा परिक्रमा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 1 मौत, 30 यात्री घायल

प्रेषित समय :12:35:41 PM / Fri, Oct 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बड़वानी. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया थाना क्षेत्र में नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस आज शुक्रवार 31 अक्टूबर की सुबह खेतिया-पाटी रोड घाट पर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल है. घटना के बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मौके पर फंसे दो लोगों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है.

जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बस में करीब 60 यात्री सवार थे. ये सभी अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे. श्रद्धालु इंदौर से एमपी46-जेडपी 7986 वाहन में ओंकारेश्वर और बड़वानी होते हुए प्रकाशा जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 9 बजे खेतिया और पाटी के बीच बायगौर में हुआ. बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई. ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. खेतिया और पाटी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.

रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को निकाला

घायलों को तुरंत खेतिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत में पांच यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर राहत और बचाव अभियान चलाया. घायलों को तुरंत खेतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर 5 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पलटी बस से फंसे यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल किया गया. पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया.

ब्रेक फेल होने से हादसा

परिक्रमावासियों के लिए रसोई बनाने वाले दिशान ने बताया कि बस बड़वानी से प्रकाशा की ओर जा रही थी. तभी पाटी और खेतिया के बीच ग्राम बायगौर में घाट उतरते समय बस का ब्रेक फैल होने के कारण यह सड़क हादसा हुआ. बस में लगभग 60 सवारियां थीं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-