* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* देवउत्थान एकादशी - 1 नवम्बर 2025, शनिवार
* वैष्णव देवउत्थान एकादशी - 2 नवम्बर 2025, रविवार
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 1 नवम्बर 2025 को 09:11 एएम बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 2 नवम्बर 2025 को 07:31 एएम बजे
https://www.instagram.com/reel/DQed1QaExWn/?igsh=ajFzMzNhOWhvdnBx
* प्रबोधिनी एकादशी को देवउठनी एकादशी और देवुत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
* देवशयनी एकादशी से चार माह के लिए भगवान श्रीविष्णु क्षीर सागर में सोने चले जाते हैं, इसके बाद देवउठनी एकादशी के दिन वह फिर जाग्रत होते हैं.
* इस तिथि से ही सारे शुभ कार्य जैसे... विवाह, मुंडन, मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.
* इस एकादशी के दिन शालिग्राम से तुलसी विवाह भी किया जाता है.
* देवउठनी एकादशी का व्रत करने से एक हजार अश्वमेध यज्ञ करने का शुभ फल प्राप्त होता है.
* व्रत करने वाले श्रद्धालु को चाहिए कि वह प्रात:काल पवित्र स्नानादि से निवृत्त होकर आंगन में चौक बनाए.
* उसके बाद भगवान श्रीविष्णु के चरणों को बनाएं.
* देवउठनी एकादशी की रात भजन-कीर्तन-जागरण आदि करें.
* भगवान श्रीविष्णु को प्रार्थना से जगाएं... और पूजा-अर्चना करें.
* श्रद्धापूर्वक पूजन करने के पश्चात धूप-दीप जलाकर आरती करें.
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग - 1 नवम्बर 2025, शनिवार
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना कार्तिक, पूर्णिमान्त महीना कार्तिक, वार शनिवार, पक्ष शुक्ल, तिथि दशमी - 09:11 एएम तक, नक्षत्र शतभिषा - 06:20 पीएम तक, योग ध्रुव - 02:10 एएम (2 नवम्बर 2025) तक, करण गर - 09:11 एएम तक, द्वितीय करण वणिज - 08:27 पीएम तक, सूर्य राशि तुला, चन्द्र राशि कुम्भ, राहुकाल 09:30 एएम से 10:54 एएम, अभिजित मुहूर्त 11:56 एएम से 12:41 पीएम
दैनिक चौघड़िया - 1 नवम्बर 2025, शनिवार
* दिन का चौघड़िया
काल - 06:42 से 08:06
शुभ - 08:06 से 09:30
रोग - 09:30 से 10:54
उद्वेग - 10:54 से 12:19
चर - 12:19 से 01:43
लाभ - 01:43 से 03:07
अमृत - 03:07 से 04:31
काल - 04:31 से 05:55
* रात्रि का चौघड़िया
लाभ - 05:55 से 07:31
उद्वेग - 07:31 से 09:07
शुभ - 09:07 से 10:43
अमृत - 10:43 से 12:19
चर - 12:19 से 01:55
रोग - 01:55 से 03:31
काल - 03:31 से 05:07
लाभ - 05:07 से 06:43
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा. देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं. आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है. जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा.
वृष राशि:- वृश्चिक राशि गुस्से में एवं शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे शुभ कार्य का योग बन रहा है. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है.
मिथुन राशि:- परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है, नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है.
कर्क राशि:- आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें जल्द वाजी में कोई काम ना करें नुकसान हो सकता है. धन लाभ होने का योग बन रहा है. समय का सदुपयोग करें. समय आपके अनुकूल है. भाग्य आपका साथ दे रहा है.
सिंह राशि:- समय महत्व पूर्ण चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा, धन धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है. नया व्यापार का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है. इच्छाओं के पूरा होने का योग बन रहा है.
कन्या राशि:- प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. लेखन कार्य से धन लाभ होगा. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है. यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा.
तुला राशि:- आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है. पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.
वृश्चिक राशि:- आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवम उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे.
धनु राशि:- आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा आपका व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा.
मकर राशि:- आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है. आप को संतान सुख मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.
कुम्भ राशि:- मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने का योग है. आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी.
मीन राशि:- चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा भाई बहन का सुख प्राप्त होगा नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

