कंस-वध: अत्याचार से परेशान हैं तो श्रीकृष्ण की आराधना करें!

कंस-वध: अत्याचार से परेशान हैं तो श्रीकृष्ण की आराधना करें!

प्रेषित समय :21:45:46 PM / Fri, Oct 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर
- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688) 
* कंस वध - 1 नवम्बर 2025, शनिवार
* दशमी तिथि प्रारम्भ - 31 अक्टूबर  2025 को 10:03 एएम बजे
* दशमी तिथि समाप्त - 1 नवम्बर 2025 को 09:11 एएम बजे
 
* कभी-कभी कंस जैसे सक्षम दुष्टों की वजह से अच्छे लोग भी अत्याचार के शिकार हो जाते हैं, ऐसे अवसर पर श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों की आराधना तमाम कष्टों से मुक्ति दिलाती है.
* श्री हरि के नाम जाप से पाप मुक्ति मिलती है.
* प्रजापति के नाम जाप से मंगल कार्य सम्पन्न हो जाते हैं.
* चक्रधर की आराधना से विजय प्राप्त होती है.
* त्रिविक्रम के स्मरण से उद्देश्यपूर्ण यात्रा सफल होती है.
* श्रीविष्णु के नाम जाप से औषधि का प्रभाव बढ़ जाता है.
* दामोदर के स्मरण से बंधन मुक्ति मिलती है.
* नृसिंह का नाम शत्रुओं के षडयन्त्रों से रक्षा करता है.
* ऋषिकेश का नाम भयमुक्त करता है.
* श्रीराम पूजा विजय देने वाला है.
* वासुदेव का स्मरण प्राकृतिक प्रकोपों से बचाता है.
* सर्वेश्वर का स्मरण सार्वजनिक जीवन में सफलता प्रदान करता है.
* बलभद्र का नाम जाप निर्विध्न कार्यसिद्धि प्रदाता है.
कंस-वध के अवसर पर श्रीकृष्ण के विविध स्वरूपों की आराधना करें...
अच्युतं, केशवं, राम, नारायणं, कृष्ण, दामोदरं, वासुदेवं हरे।
श्रीधरं, माधवं, गोपिका वल्लभं, जानकी नायकं श्रीरामचन्द्रं भजे।।
 
 
 
 
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-