एमपी के देवास में अपर तहसीलदार को 154 हजार रुपये की रिश्वत लेते ईओडबलू ने रंगे हाथ पकड़ा

एमपी के देवास में अपर तहसीलदार को 154 हजार रुपये की रिश्वत लेते ईओडबलू ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रेषित समय :16:34:43 PM / Fri, Oct 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

देवास. एमपी के देवास तहसील कार्यालय में अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी को उज्जैन ईओडबलू टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी ने फरियादी से तीन अलग-अलग भूमि मामलों के निराकरण के बदले रुपये की मांग की थी। अपर तहसीलदार हर्षल बहरानी ने फरियादी से तीन अलग-अलग भूमि मामलों के निराकरण के बदले रुपये की मांग की थी।

15 हजार की डिमांड कर रहा था अपर तहसीलदार

लगातार दबाव बनाए जाने के बाद शुक्रवार को 15 हजार रुपये में मामला तय हुआ, जिसकी शिकायत फरियादी किसान ताराचंद पटेल निवासी नागोरा ने 27 अक्टूबर को की थी।  ईओडबलू उज्जैन की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज शुक्रवार 31 अक्टूबर को योजना बनाकर तहसील कार्यालय में दबिश दी और 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते ही अपर तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-