बिहार: दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, फेफड़े फटने और पसलियां टूटने से हुई थी, पीएम रिपोर्ट में खुलासा

बिहार: दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, फेफड़े फटने और पसलियां टूटने से हुई थी, पीएम रिपोर्ट में खुलासा

प्रेषित समय :17:21:22 PM / Sat, Nov 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार के दुलारचंद हत्याकांड को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि उनकी पसलियां टूटने और फेफड़े के फटने की वजह से हुई है.

शुक्रवार को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे तक पोस्टमार्टम किया था. इसके बाद ये बात सामने आई है. रिपोर्ट में छाती की कई पसलियां के टूटने और दोनों फेफड़े के फटने की बात सामने आयी है. डॉक्टरों का कहना है कि इसकी वजह से भारी मात्रा में इंटरनल ब्लीडिंग हुई और कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर उनकी मौत का कारण बना.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में और क्या लिखा है

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव, फटे हुए जख्म और घिसने के निशान की भी चर्चा की गई है. रीढ़ की हड्डी के पास चोट, सिर, पीठ, घुटने और टखनों पर गंभीर चोटें की विशेष रूप से रिपोर्ट में चर्चा की गई है. रिपोर्ट के अनुसार दाहिने पैर के तलवे के पास गोली लगने का निशान भी मिला है. जिससे स्पष्ट है कि उन्हें पहले गोली मारी गई . इसके बाद दुलारचंद यादव के सीने पर जोरदार प्रहार या भारी दबाव पड़ा, जिससे उनकी पसलियां टूट गईं और फेफड़े फट गए. इसकी वजह से अधिक मात्रा में इंटरनल ब्लीडिंग हुई.

दो थाना प्रभारी सस्पेंड

पटना के ग्रामीण एमपी विक्रम सिहाग के अनुसार दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर काम में लापरवाही बरतने के आरोप में घोसवरी थाना प्रभारी मधुसूदन कुमार और भदौर थाना प्रभारी रविरंजन को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ चल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-