जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पकड़े गए खून के सौदागर, 4 से 5 हजार में करते थे सौदा

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पकड़े गए खून के सौदागर, 4 से 5 हजार में करते थे सौदा

प्रेषित समय :19:29:55 PM / Sat, Nov 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में एक बार फिर खून बेचने वाले गिरोह के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. यहां पर जरूरतमंद मरीजों को 4 से 5 हजार रुपए तक में खून बेचा जाता है. सामाजिक संस्था द्वारा गिरोह के दो सौदागरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए युवक अन्नू व जॉनसन जबलपुर के ही रहने वाले हैं. ये दोनों मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से सक्रिय है. इस गिरोह की एक पूरी चेन है, जिसमें 50 से अधिक लोग शामिल हैं. ये खून निकालने से लेकर बेचने तक का काम करते हैं. गिरोह के सदस्य ने अब तक कई लोगों को खून बेच चुके हैं. गढ़ा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. जबलपुर की एक सामाजिक संस्था गरीब और जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क ब्लड की व्यवस्था करती है. कुछ दिनों से लगातार उन्हें यह जानकारी मिल रही थी कि इलाज के लिए आए मरीजों के परिजन बाहर से आने वाले लोगों से ब्लड ले रहे हैं. वे उन्हें 4 से 5 हजार रुपए में खून बेच रहे हैं.

आरोपियों को पकडऩे के लिए मेडिकल सुरक्षा विभाग की भी मदद ली गई. आज ग्रुप की दो महिलाएं मरीज की परिजन बनकर घूमते हुए ब्लड खरीदने की बात कर रही थी. जैसे ही जानकारी खून बेचने वाले दलालों तक पहुंची. वे संस्था की इन 2 महिलाओं के पास काफी हाउस में पहुंचे. उसी दौरान अन्नू और जॉनसन उनके पास आए और एक यूनिट का 5 हजार रुपए मांगते हुए ब्लड की व्यवस्था करने को कहा. मरीज के परिजन बनी संस्था की सदस्य नेहा शर्मा ने जब अर्जेंट बताते हुए ब्लड चाहा तो दलालों ने रेट बढ़ा दिया. धनवंतरी नगर निवासी खून के सौदागर अन्नू और जॉनसन जब महिलाओं से ब्लड की डील कर रहे थे, इस दौरान कॉफी हाउस के बाहर सुरक्षाकर्मी और संस्था के सदस्य इक_ा हो गए थे. जैसे ही दोनों आरोपी कॉफी हाउस से बाहर निकले तो गार्ड ने उन्हें पकड़कर गढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया. मेडिकल सुरक्षा विभाग के सीएसओ विकास नायडू ने बताया कि दोनों ने भागने की कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-