जबलपुर। डुमना विमानतल पर आज दोपहर में तेंदुआ के घुसने की खबर से हड़कम्प मच गया। खबर मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने वन अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश शुरु कर दी। एक घंटे से टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। दूसरी ओर विमानतल पर लगे कैमरे में देखा तो पता चला कि तेंदुआ नहीं वन बिलाव है, जो तेंदुआ जैसा ही दिखता है, लेकिन बहुत छोटा होता है।
खबर है कि आज दोपहर के वक्त डुमना विमानतल में लगे सीसीटीवी में जंगली जानवर कैद हो गया। कर्मचारी ने देखा तो वह तेंदुआ समझ बैठा और अधिकारियों को खबर दे दी। इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारी सतर्क हो गए, उन्होने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को खबर दी। मौके पर पहुंची टीम ने तलाश शुरु कर दी। करीब एक घंटे तक तलाश करने के बाद पता चला कि वह तेंदुआ नहीं वन बिलाव है। गौरतलब है कि डुमना विमानतल परिसर बहुत बड़ा है, इसके आसपास घना जंगल है जिसके चलते यहां पर जंगली जानवर आ जाते है लेकि इन विमान को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है। क्योंकि आवाज सुनते ही है भाग जाते हैं। फिर भी अभी एयरपोर्ट में घुसे जानवर को सर्च किया जा रहा है। इस तरह की घटनाएं जब सामने आती है तो उसे एयरपोर्ट प्रबंधन गंभीरता से लेता है। वन विभाग की टीम खबर मिलने तक एयरपोर्ट पर ही वन बिलाव की तलाश में जुटी रही।
वन बिलाव को समझ बैठे तेंदुआ, डुमना विमानतल पर मचा हड़कम्प, पहुंची वन विभाग की टीम, तलाश जारी
प्रेषित समय :16:44:00 PM / Mon, Nov 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




