तीन बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, रेल लाइन पार करते समय हादसा

तीन बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, रेल लाइन पार करते समय हादसा

प्रेषित समय :13:07:56 PM / Mon, Nov 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोलकाता. बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त तीन बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज के नोतुन शिबनगर इलाके में हुई है. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बालुरघाट जाने वाली ट्रेन एक लाइन पर निमतीता से धुलियान जा रही थी. इसी दौरान, दूसरी लाइन पर एक मालगाड़ी आ गई. अंडरपास पर पानी जमा था, जिस वजह से चार बच्चे रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी ओर जा रहे थे. तभी दोनों लाइनें पर ट्रेन देखकर बच्चे घबरा गए और भागने की कोशिश की. इसी भागादौड़ी में चार में से तीन बच्चे ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मर गए. एक बच्चा हादसे में घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

मृतकों की हुई पहचान

मृतक बच्चों की पहचान हो गई है. एक का नाम- आर्यन शेख, दूसरे का नाम- रिहात शेख और तीसरे का नाम- जिशान शेख है. आर्यन सात साल का था, रिहात भी सात साल का था और जिशान नौ साल का था. हादसे के बाद आसपास के लोग बच्चों को बचाने तो दौड़े पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तीन बच्चों ने तब तक दम तोड़ दिया था. हादसे की खबर मिलते ही रेलवे पुलिस और शमशेरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मामले में पुलिस का कहना है कि हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों के शों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पीएम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-