जबलपुर में विहंगम योग का रक्तदान शिविर, 23 यूनिट ब्लड का हुआ संग्रहण

जबलपुर में विहंगम योग का रक्तदान शिविर, 23 यूनिट ब्लड का हुआ संग्रहण

प्रेषित समय :18:50:52 PM / Mon, Nov 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विहंगम योग संत समाज जबलपुर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक  02 नवंबर रविवार स्थान-सिविल लाइन, जबलपुर में किया गया है. 

आयोजन में कुल 23 यूनिट रक्त दान किए गए.  इस अवसर पर विहंगम योग के  समन्वयक श्री जयराम सिंह ने लोगों को रक्तदान से होने वाले लाभ और विशेषता के बारे में बताकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया. सत्संग एवं भोजन प्रसाद का भी आयोजन किया गया. रखदाताओं में मुख्य रूप से जय राम सिंह, अजय प्रसाद, पंकज राय, निरंजन पाठक, अमित कुमार, हरेंद्र सिंह,अमरेंद्र कुमार, अनिकेत कुमार, सुजाता शर्मा, संगीता पंडित, शीला गौड़, सुमित कुमार इत्यादि रहे. कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य  स्वर्वेदी जी, आर.पी पांडे, संजय सिंह जी ने सहयोग किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-