जबलपुर. एमपी के जबलपुर पहली बार भारत गोल्फ महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा सहित गोल्फ के कई खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया ;ळथ्प्द्ध ने यह टूर्नामेंट शहर के आर्मी एरिया में 8 और 9 नवंबर को आयोजित करने की घोषणा की है.
गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर आर्या ने बताया कि इस खेल का मुख्य उद्देश्य देश में गोल्फ को बढ़ावा देना और बच्चों को आउटडोर खेलों से जोडऩा है. इससे लोग स्वस्थ जीवन शैली अपनाएंगे और प्रकृति के प्रति जागरूक होंगे. फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि यह महोत्सव केवल खेल तक सीमित नहीं हैए बल्कि यह सिंतबर 2025 से जनवरी 2026 तक देश के कई शहरों में आयोजित होने वाली गौरव यात्रा का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया इस दौरान पर्यावरण संरक्षणए मेक इन इंडिया और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देगा. इस महोत्सव का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिनए 12 जनवरी 2026 को होगा. 8 और 9 नवंबर को जबलपुर के आर्मी एरिया में आयोजित इस कार्यक्रम में वीर माताओं और बहनों का सम्मान हजारों पौधों का रोपण और मैराथन दौड़ भी शामिल होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

